35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञाानिकों का दो दिवसीय कृषि विपणन कार्यशाला शुरू

फोटो- नवगछियाकार्यशाला में केवीके व कृषि महाविद्यालय के 30 वैज्ञानिक दे रहे हैं प्रशिक्षण- किसानों को बाजार के मांग के अनुरूप खेती करने की दी जायेगी जानकारीप्रतिनिधि,सबौर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार को प्रसार शिक्षा निदेशालय की ओर से वैज्ञानिकों का कृषि विपणन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को बाजार […]

फोटो- नवगछियाकार्यशाला में केवीके व कृषि महाविद्यालय के 30 वैज्ञानिक दे रहे हैं प्रशिक्षण- किसानों को बाजार के मांग के अनुरूप खेती करने की दी जायेगी जानकारीप्रतिनिधि,सबौर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार को प्रसार शिक्षा निदेशालय की ओर से वैज्ञानिकों का कृषि विपणन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को बाजार का गुर सिखाने और उनके उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा कीमत दिलाना है. कार्यशाला में केवीके और कृषि महाविद्यालय के 30 वैज्ञानिक शामिल हैं. जयपुर से आये विपणन विशेषज्ञ डॉ शैलेंद्र ने विपणन विषयों की जानकारी देते हुए तीन प्रकार के मॉडल रेगुलेटेड, अनरेगुलेटेड और रेगुलेटेड वीद रिफॉर्म के गुणों व अवगुणों को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि कैसे किसान बाजार भाव से अवगत रहे और बाजार की मांग के अनुरूप खेती करे. कैसे किसान बाजार के बीच कड़ी बना रहे और फसल तैयार होने पर पैकेजिंग व रख रखाव का कैसे प्रबंधन करे. इसमें संचार क्रांति का क्या महत्व है और कैसे किसानों का ज्यादा से ज्यादा लाभ हो इसका गुर सिखाया गया. मौके पर कृषि अर्थशास्त्र अध्यक्ष डॉ एमके वाधवानी, डॉ यूएस जायसवाल, प्रशिक्षण समन्वयक डॉ विनोद कुमार, ई पंकज सहित खगडि़या, किशनगंज, अररिया, बांका, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा के केवीके व कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें