– ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर, नवगछिया व कहलगांव को मिला निर्देश – विधान मंडलीय कार्य के परफॉरमेंस को लेकर बनाये जायेंगे नोडल पदाधिकारी-तीन सालों में हुए कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी रखने का मिला है निर्देशसंवाददाता, भागलपुरग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) कार्य प्रमंडल, भागलपुर समेत नवगछिया व कहलगांव का कार्यालय सुबह से लेकर देर रात तक खुला रहेगा. विधान मंडलीय सत्र के कारण उक्त कार्य प्रमंडल के कार्यालय को खोल कर रखने का निर्देश मुख्यालय से मंगलवार को मिला है. विशेष कार्य पदाधिकारी अरुण कुमार ने स्पष्ट तौर पर कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंता से कहा कि जितने दिनों तक विधान मंडलीय सत्र चलेगा, उतने दिनों तक पदाधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. यह उपस्थिति सुबह से देर रात तक होगी. उन्होंने अपने-अपने कार्यालय के फैक्स को भी चालू स्थिति में रखने का निर्देश दिये हैं. विधान मंडलीय सत्र के दौरान अपने क्षेत्र के विगत तीन सालों में हुए कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी रखने कहा है, ताकि विधान मंडलीय प्रश्नों का उत्तर समय पर भेजा जा सके. मालूम हो कि विधान मंडलीय सत्र 20 फरवरी से शुरू होने वाला है.
BREAKING NEWS
सुबह से देर रात तक खुला रहेगा आरडब्ल्यूडी कार्यालय
– ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर, नवगछिया व कहलगांव को मिला निर्देश – विधान मंडलीय कार्य के परफॉरमेंस को लेकर बनाये जायेंगे नोडल पदाधिकारी-तीन सालों में हुए कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी रखने का मिला है निर्देशसंवाददाता, भागलपुरग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) कार्य प्रमंडल, भागलपुर समेत नवगछिया व कहलगांव का कार्यालय सुबह से लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement