भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत अल्पसंख्यक छात्रओं के लिए आनेवाले समय में एक और हॉस्टल का निर्माण होगा. वर्तमान में टीएनबी कॉलेज के सामने विश्वविद्यालय की जमीन पर एक छात्रावास निर्माणाधीन है. छात्रावास का निर्माण अल्पसंख्यक छात्रावास योजना के तहत हो रहा है. छात्राओं की बढ़ती संख्या व छात्रावास की आवश्यकता महसूस करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग विचार कर रहा है.
विभाग की ओर से टीएमबीयू के कुलपति के नाम जमीन उपलब्ध कराने संबंधी पत्र भेजा गया है. पत्र में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी से प्राप्त अनुलगAक भेजते हुए कुलपति से स्थल व जमीन की विवरणी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. बिहार सरकार के प्रधान सचिव की ओर से पत्र भेजा गया है. जमीन उपलब्ध कराने के बाद एक अतिरिक्त अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण के लिए विभागीय स्वीकृति प्रदान की जायेगी. योजना के लिए राशि उपलब्ध करायी जायेगी. मालूम हो कि विभाग की ओर से अल्पसंख्यक छात्रों के लिए पूर्व से ही पुरुष छात्रावास संचालित हो रहा है. शिक्षाविदों के अनुसार सरकार के इस कदम से उच्च शिक्षा में अल्पसंख्यक वर्ग के स्टूडेंट्स की भागीदारी बढ़ेगी. साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में खासकर गरीब छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा.
मुसलिम एजुकेशन कमेटी ने किया हर्ष व्यक्त
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से छात्रावास निर्माण के लिए पहल पर मुसलिम एजुकेशन कमेटी ने हर्ष व्यक्त किया है. कमेटी के महासचिव डॉ फारूक अली का कहना है कि कमेटी ने 13 जनवरी को विभाग को इस संबंध में पत्र भी लिखा था. काफी तेज गति से निर्माणाधीन अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के संबंध में कुलपति को बधाई देते हुए जमीन उपलब्ध कराने संबंधित प्रक्रिया में भूमि अनापत्ति निर्गत करने का भी अनुरोध किया है.