भागलपुर: गरमी आने से पहले बिजली की व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है. शहर में तार टूटने, ब्रेक डाउन होने समेत उपकरणों में खराबी आने से घंटों बिजली गायब रहने लगी है, जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. इसका उदाहरण भीखनपुर, घंटा घर समेत मध्य शहर की गड़बड़ायी बिजली व्यवस्था है. इन इलाकों में बिजली […]
भागलपुर: गरमी आने से पहले बिजली की व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है. शहर में तार टूटने, ब्रेक डाउन होने समेत उपकरणों में खराबी आने से घंटों बिजली गायब रहने लगी है, जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. इसका उदाहरण भीखनपुर, घंटा घर समेत मध्य शहर की गड़बड़ायी बिजली व्यवस्था है.
इन इलाकों में बिजली आपूर्ति शनिवार दोपहर 12 बजे से गड़बड़ायी है. भीखनपुर के कई मुहल्ले को पिछले 24 घंटे में तीन घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल सकी है. खराब ट्रांसफारमर को उतारने और फिर नया ट्रांसफारमर चढ़ाने को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रही. ट्रांसफारमर चढ़ाने में विलंब होने पर फ्रेंचाइजी कंपनी ने भीखनपुर के आधा से अधिक इलाके की बिजली बंद रखी. इसके बाद रात 10 बजे सबौर ग्रिड से सिविल सजर्न विद्युत उपकेंद्र की हाई वोल्ट तार में खराबी आने से ब्रेक डाउन हो गया.
इससे मध्य शहर भीखनपुर, घंटा घर, खलीफाबाग, नयाबाजार, खरमनचक की बिजली ठप हो गयी. उक्त इलाके में पूरी रात बिजली नहीं मिली. बिजली आपूर्ति रविवार सुबह करीब छह बजे से मिलनी शुरू हुई, लेकिन भीखनपुर की बिजली आपूर्ति रविवार दोपहर 12 बजे के बाद सामान्य हो सकी है. अन्य फीडरों की भी स्थिति कुछ ठीक नहीं रही. रात में भी बिजली के आने और जाने का सिलसिला जारी रहा. वोल्टेज में उतार-चढ़ाव भी उपभोक्ताओं के परेशानी का कारण बना रहा.
इधर रविवार देर शाम आयुक्त कार्यालय के पास अचानक हाई वोल्ट तार टूट कर गिर गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. तार गिरने से कई राहगीर और वाहन चालक करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. टूटे तार की शिकायत करने तुरंत बाद फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइन मैन मौके पर नहीं पहुंचे. छुट्टी का दिन रविवार रहने के कारण अधिकांश अधिकारियों का मोबाइल नोट रिचेबल था.