23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीएसइ काउंसिल ने शुरू की नयी वेबसाइट

भागलपुर : सेंट जोसेफ स्कूल में 26वां वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन शनिवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत रिजनल एसोसिएशन टाइम से हुई. रजनी शेखर ने प्रतियोजन पढ़ा, जिसमें झारखंड –बिहार काउंसिल के क्रियाकलापों पर चर्चा की गयी. क्षेत्रीय सचिव किस्टोफर ने बिहार –झारखंड जोन में होनेवाली प्रतियोगिता की तिथि की घोषणा की गयी. प्रतियोगिता […]

भागलपुर : सेंट जोसेफ स्कूल में 26वां वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन शनिवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत रिजनल एसोसिएशन टाइम से हुई. रजनी शेखर ने प्रतियोजन पढ़ा, जिसमें झारखंडबिहार काउंसिल के क्रियाकलापों पर चर्चा की गयी. क्षेत्रीय सचिव किस्टोफर ने बिहारझारखंड जोन में होनेवाली प्रतियोगिता की तिथि की घोषणा की गयी. प्रतियोगिता का आयोजन किस विद्यालय में होगा, इसके बारे में विस्तार से बताया.

इसके अलावा पटना, भागलपुर, देवघर, धनबाद, जमशेदपुर और रांची जोन के संयोजकों ने अपनेअपने क्षेत्र में होनेवाली प्रतियोगिता गतिविधियों के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2013 के लिए अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसमें डॉन बॉस्को स्कूल पटना की प्राचार्या मैरी अध्यक्ष संत पॉल स्कूल भागलपुर के प्राचार्य डॉ बैजुल क्र्वाड्रेस उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए. कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता आइसीएसइ के चीफ एक्सक्यूटिव सेक्रेटरी जैरी अराथून ने सभी प्राचार्यो को काउंसिल से संबंधित जानकारी दी. स्कूलों का पंजीयन संबद्धता की नयी तकनीक के बारे में भी जानकारी सभी प्राचार्यो को दी गयी.

उन्होंने बताया कि बिहार झारखंड आइसीएसइ काउंसिल ने नये वेबसाइट की शुरुआत की है. इसमें आइसीएसइ से पास आउट ऊंचे पदों पर काम कर रहे बच्चों की सूचना इस बेवसाइट पर उपलब्ध होगी. उन्होंने सभी विद्यालय के प्राचार्यो से छात्रों की मेधा सूची काउंसिल के वेबसाइट पा लोड करने की बात कही. अंत में सेंट जोसेफ स्कूल बोकारो के प्राचार्य ने अगले प्राचार्य सम्मेलन कराने की घोषणा की. 26वें वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन में बिहार झारखंड आइसीएसइ के 129 स्कूलों के प्राचार्य ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें