भागलपुर: न्यू सेंचूरी स्कूल के स्थापना दिवस को लेकर शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इसमें चौथी से 10वीं कक्षा के बच्चे शामिल हुए. मुख्य अतिथि डॉ शंकर ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडलों की जम कर प्रशंसा की. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया.
प्राचार्य रंजिता बोस के दिशा-निर्देशन व विज्ञान शिक्षक शुभमय बागची के नेतृत्व में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
शिक्षक अंजना वर्मा, बनश्री, एकता व अंजना सिन्हा ने सहयोग किया. अभिभावकों ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया. प्रदर्शनी में हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, विंडविल, उत्तराखंड घटना का फिजिकल कारण, बेंडिंग ऑफ लाइट बाय लेजर सोर्स, लाइ डिटेक्टर, इलेक्ट्रिक क्विज बोर्ड, वाटर प्यूरीफायर, रिमोट कंट्रोल फैन आदि मॉडल शामिल किये गये.