35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रूप डिस्कशन बनी दक्षता परीक्षा

फोटो मनोज :- एक-दूसरे से पूछ कर भरी उत्तर पुस्तिका – प्लस टू के साइंस के प्रश्न पत्र घटे – 45 मिनट विलंब से शुरू हुई परीक्षा संवाददाता,भागलपुर दक्षता परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से की गयी तैयारी की पोल खुल गयी. शनिवार को टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में आयोजित दक्षता परीक्षा में नियम […]

फोटो मनोज :- एक-दूसरे से पूछ कर भरी उत्तर पुस्तिका – प्लस टू के साइंस के प्रश्न पत्र घटे – 45 मिनट विलंब से शुरू हुई परीक्षा संवाददाता,भागलपुर दक्षता परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से की गयी तैयारी की पोल खुल गयी. शनिवार को टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में आयोजित दक्षता परीक्षा में नियम कानून को ताक पर रखा गया. गुरु जी ग्रुप डिस्कशन कर उत्तर पुस्तिका भर रहे थे. हालात यह था कि एक बेंच पर कई शिक्षक बैठे थे. शिक्षा विभाग की ओर से प्लस टू दक्षता परीक्षा में साइंस विषय (भौतिकी, रसायन, वनस्पति व जंतु विज्ञान) में 10 -10 प्रश्न पत्र ही केंद्र पर भेजा गया था, इसके कारण सुबह 11 बजे से होने वाली परीक्षा विलंब से 11.45 बजे से शुरू हो पायी. करीब दो बजे परीक्षा समाप्त हुई. केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार प्लस टू विज्ञान विषयों में 25 से अधिक शिक्षक अभ्यर्थी थे. प्रश्न पत्र की कमी के कारण साइंस विषय के शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा शोर मचाया गया. घटना की सूचना पर डीइओ स्कूल पहुंच गुरु जी को शांत कराया. जिन -जिन साइंस विषयों के प्रश्न पत्र कम थे. उनका फोटो कॉपी करा कर देने की बात पर गुरुजी शांत हुए. इधर, हाल में गुरुजी ग्रुप डिक्शन कर परीक्षा दे रहे थे. परीक्षा के लिए तैनात किये गये शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय परिसर में धूप सेक रहे थे. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि मुख्यालय से साइंस विषयों के प्रश्न कम भेजे गये थे. परीक्षा विलंब से शुरू हो पायी. अन्य विषयों के प्रश्न पत्रों की संख्या ठीक-ठाक थी. परीक्षा की गड़बड़ी की सूचना पाकर विद्यालय पहुंचा और सही तरीके से आयोजित कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें