19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरैनी के पूर्व मुखिया की मौत

पटना के गांधी मैदान में लावारिस अवस्था में मिला शववर्तमान मुखिया करुणा देवी के थे पतिपिछले दो वर्ष से कैंसर से थे पीडि़तफोटो – मधेपुरा 06कै प्शन – फाइल फोटो प्रतिनिधि, पुरैनी(मधेपुरा)पुरैनी के वर्तमान मुखिया करुणा देवी के पति व पूर्व मुखिया दिगंबर सिंह की मौत हो गयी. उनका शव शनिवार को पटना के गांधी […]

पटना के गांधी मैदान में लावारिस अवस्था में मिला शववर्तमान मुखिया करुणा देवी के थे पतिपिछले दो वर्ष से कैंसर से थे पीडि़तफोटो – मधेपुरा 06कै प्शन – फाइल फोटो प्रतिनिधि, पुरैनी(मधेपुरा)पुरैनी के वर्तमान मुखिया करुणा देवी के पति व पूर्व मुखिया दिगंबर सिंह की मौत हो गयी. उनका शव शनिवार को पटना के गांधी मैदान में लावारिस अवस्था में मिला. इसकी जानकारी मिलते ही पूरे पंचायत में शोक की लहर दौड़ गयी. ज्ञात हो कि वर्ष 2001 से 2006 तक दिगंबर सिंह मुखिया रहे थे. वे पिछले दो वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले वर्ष वे इलाज के लिए मुंबई भी गये थे. इधर परेशानी बढ़ जाने के कारण एक सप्ताह पूर्व इलाज कराने पटना गये हुए थे, लेकिन शनिवार कि सुबह उनका शव गांधी मैदान के दक्षिणी छोर पर मिला. व्हाटऐप से की गयी शव की शिनाख्तपटना पुलिस ने मृतक की जांच की. मृतक के जेब से मतदाता पहचान पत्र मिला. इसकी सूचना पुरैनी पुलिस को दी, साथ ही व्हाट्सऐप द्वारा फोटो भेजे जाने पर पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शव की शिनाख्त की. तत्काल इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दी गयी. पूर्व मुखिया की मौत कैसे हुई और शव गांधी मैदान में कैसे पहुंचा इस बात को लेकर अब तक संशय बना हुआ है. परिजनों का रो-रो कर है बुरा हालमौत की खबर सुन पत्नी मुखिया करुणा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. नाबालिग दो पुत्र अमन व रमण व दो पुत्रियों काजल व लक्ष्मी के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मुखिया के घर पर सुबह से ही ढांढ़स बंधानेवालों की भीड़ लगी रही. देर शाम ग्रामीण मृतक का शव लाने के लिए पटना के लिए निकल चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें