28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन देने की मांग

वरीय संवाददाता, भागलपुर सच्चिदानंद नगर के गृह विहीन गंगा कटाव संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष लोधाय मंडल ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि वह 1942 में दियारा क्षेत्र में भूमिगत रहते हुए स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी. 1945 में फारवर्ड ब्लॉक के […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर सच्चिदानंद नगर के गृह विहीन गंगा कटाव संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष लोधाय मंडल ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि वह 1942 में दियारा क्षेत्र में भूमिगत रहते हुए स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी. 1945 में फारवर्ड ब्लॉक के स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस के साथ भी भाग लिया था, लेकिन उसे अब तक स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी उम्र 88 वर्ष हो चुकी है और आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गयी है. उन्होंने गृह विहीन गरीबों को पांच डिसमिल जमीन देकर बसाने की भी मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है. ज्ञापन की प्रति उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष, गृह मंत्री, सांसद व विधायकों को भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें