Advertisement
डीजल हो गया सस्ता, कम करो भाड़ा
भागलपुर : डीजल की कीमत कम हुई लेकिन भाड़ा नहीं घटा. आज भी बस व ऑटो का भाड़ा पूर्ववत है. वर्ष 2012-13 पर में डीजल का जो मूल्य था अभी वही मूल्य हो गया है. संबंधित बस व ऑटो यूनियन भी इस ओर कोई सार्थक पहल करने से गुरेज कर रहे हैं. दूसरी तरफ प्रशासन […]
भागलपुर : डीजल की कीमत कम हुई लेकिन भाड़ा नहीं घटा. आज भी बस व ऑटो का भाड़ा पूर्ववत है. वर्ष 2012-13 पर में डीजल का जो मूल्य था अभी वही मूल्य हो गया है. संबंधित बस व ऑटो यूनियन भी इस ओर कोई सार्थक पहल करने से गुरेज कर रहे हैं. दूसरी तरफ प्रशासन भी भाड़ा आदि को लेकर बिलकुल चुप है.
ऑटो चालक यूनियन का दावा निगम सुधरे, तो कम होगा भाड़ा
जिला ऑटो चालक मजदूर यूनियन के मो इजरायल ने बताया कि निगम पिछले दिनों जगह-जगह ऑटो स्टैंड को लेकर बैरियर शुल्क की वसूली कर रहा है. इस तरह ऑटो वालों पर बोझ बढ़ गया है. अगर निगम बैरियर नहीं लें तो तमाम रूटों पर भाड़ा में कमी को लेकर ऑटो चालक संघ कुछ विचार कर सकता है. हालांकि, अभी इसकी कोई गुंजाइश नहीं दिखती है.
बस एसोसिएशन का तर्क
भागलपुर बस आनर्स एसोसिएशन के सदस्य राजकमल सिंह ने बताया कि डीजल की कीमत में कमी हो रही है, मगर बस की लागत सहित पार्टस आदि की कीमत महंगी हो गयी है. वर्ष 2010 में दो जोड़ी टायर दस हजार रुपये में मिलती थी, मगर अब उसकी कीमत 21 हजार रुपया है. इसी तरह 50 सीट वाले बस का इंश्योरेंस 30 हजार रुपये के बजाय 60 हजार रुपये प्रति वर्ष का हो गया है. ऐसी परिस्थिति में भाड़ा में कमी करना मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement