19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजरत घूरन शाह का धूमधाम से मना उर्स-ए-पाक

-दरगाहशरीफ के दर्शन के लिए उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़-झारखंड, कोलकाता, दिल्ली, बिहार से आये लोग-हजरत की शान में नातिया कव्वाली का भी हुआ आयोजनफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरहजरत घूरन पीर बाबा का सालाना उर्स-ए-पाक शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. दरगाहशरीफ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. उर्स -ए-पाक में कोलकाता, झारखंड, दिल्ली, […]

-दरगाहशरीफ के दर्शन के लिए उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़-झारखंड, कोलकाता, दिल्ली, बिहार से आये लोग-हजरत की शान में नातिया कव्वाली का भी हुआ आयोजनफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरहजरत घूरन पीर बाबा का सालाना उर्स-ए-पाक शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. दरगाहशरीफ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. उर्स -ए-पाक में कोलकाता, झारखंड, दिल्ली, मुंबई सहित बिहार के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आये. हजरत की शान में नातिया क व्वाली का भी आयोजन किया गया. शहर में घूम-घूम कर चादरगश्ती की गयी. सुबह से दरगाहशरीफ को फूल, बल्ब से सजाया गया. श्रद्धालु बाबा घूरन शाह के दर्शन को आये और सुकून महसूस किया. कहते हैं यहां जो भी मुरादें लेकर आते हैं वह पूरी होती है. मो अशरफ खान ने बताया कि हजरत से दुआ मांगी गयी कि हर आनेवाले की मुरादें पूरी होती रहे. शाम पांच बजे दरगाह शरीफ पर चादर व गुल पोशी की गयी. शाम सात बजे से हजरत की शान में नातिया कलाम क व्वाली पेश किया गया. इससे पहले जुमा की नमाज के बाद चादर का भ्रमण शहर में कराया गया. संजीव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें