बैजानी पुल : सिंगल फाइनेंसियल बिड के कारण अटका है मामला संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-दुमका मार्ग पर स्थिति क्षतिग्रस्त बैजानी पुल के निर्माण का रास्ता अबतक साफ नहीं हो सका है. मामला सिंगल फाइनेंसियल बिड के कारण फंसा है. मुख्यालय न तो निर्माण कराने का निर्देश दे रहा है और न ही आगे की कोई भी प्रक्रिया अपने रहे हैं. स्थानीय स्तर पर भी पहल नहीं हो रही है. पहले चरण के टेंडर का लगभग दो माह हो गया है. अगर यही हाल रहा, तो बरसात से पहले पुल का निर्माण संभव नहीं हो सकेगा और आवागमन में परेशानी बनी रहेगी. मालूम हो कि पुल क्षतिग्रस्त होने से छह माह से ज्यादा हो गया है. पुल निर्माण के लिए पांच माह का समय निर्धारित किया है, जिसमें से दो माह बीत चुका है. अगर जल्द ही निर्माण का रास्ता साफ नहीं हुआ, तो फिर से पांच माह के लिए समय निर्धारित करने की मजबूरी बन जायेगी. संभवत: फिर से एस्टिमेट को रिवाइज करना पड़ सकता है और फिर टेंडर की प्रक्रिया में पुल निर्माण का मामला अटक जायेगा. बरसात से पहले अगर पुल नहीं बना, तो आवागमन में क्षतिग्रस्त बैजानी पुल रोड़ा बनेगा. पुल के दोनों किनारे बालू भरी बोरी रखने से आवागमन बंद है. वर्तमान में आवागमन का एक मात्र विकल्प डायवर्सन है. लेकिन, बड़ी वाहनों को रास्ता बदलने की मजबूरी आज भी बनी है.
डेढ़ माह पहले टेंडर, निर्माण अब तक शुरू नहीं
बैजानी पुल : सिंगल फाइनेंसियल बिड के कारण अटका है मामला संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-दुमका मार्ग पर स्थिति क्षतिग्रस्त बैजानी पुल के निर्माण का रास्ता अबतक साफ नहीं हो सका है. मामला सिंगल फाइनेंसियल बिड के कारण फंसा है. मुख्यालय न तो निर्माण कराने का निर्देश दे रहा है और न ही आगे की कोई भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement