एसएलआर का 151 जिंदा कारतूस व 5 किलो का दो केन बम बरामद जमीन के अंदर गड़े दो सिनटेक्स भी मिलेप्रतिनिधि, मुंगेरभीमबांध जंगल में बुधवार को सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के दो बंकर को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस ने जमीन के अंदर गड़े दो सिनटेक्स भी बरामद किया. इसके अलावा 5 किलो का दो शक्तिशाली केन बम, 151 चक्र एसएलआर का जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट, चाकू, कंबल व अन्य समान बरामद किया गया. पांच दिनों तक चलेगा सर्च अभियानपुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ मंगलवार से जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है जो पांच दिनों तक चलेगा. सर्च अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान नवीन कुमार, एसटीएफ के डीएसपी आलोक कुमार व सीआरपीएफ 131 कंपनी के सहायक कमांडेंट सत्य प्रकाश के संयुक्त रूप से कर रहे है. सर्च अभियान में सीआरपीएफ के 4 कंपनी, कोबरा के 2 कंपनी, एसटीएफ के दो प्लाटून को शामिल किया गया. साथ ही डॉग स्क्वॉड को भी शामिल किया गया है. नक्सली साहित्य भी बरामदश्री सिन्हा ने बताया कि बुधवार को भीमबांध के पश्चिमी क्षेत्र से ऑपरेशन प्रारंभ किया गया है. अभियान के दौरान नक्सलियों के दो बंकर को ध्वस्त किया गया है. छापेमारी में 5 केजी के दो केन बम, 151 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट, चाकू, कंबल, मच्छरदानी, नक्सली साहित्य व परचा के साथ ही अन्य सामान बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि छापेमारी में धरहरा थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा, गंगटा प्रभारी शंभु पासवान, खड़गपुर थाना के एसआइ विजय सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
BREAKING NEWS
भीमबांध जंगल में नक्सलियों के दो बंकर ध्वस्त
एसएलआर का 151 जिंदा कारतूस व 5 किलो का दो केन बम बरामद जमीन के अंदर गड़े दो सिनटेक्स भी मिलेप्रतिनिधि, मुंगेरभीमबांध जंगल में बुधवार को सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के दो बंकर को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस ने जमीन के अंदर गड़े दो सिनटेक्स भी बरामद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement