भागलपुर: भागलपुर का शिक्षा के क्षेत्र में अलग स्थान है. यहां पढ़ने के लिए न सिर्फ अन्य जिले, बल्कि दूसरे प्रांत से भी छात्र-छात्राएंआते हैं. इन प्रतिभावान बच्चों की वजह से साल दर साल शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बच्चे पूरी ईमानदारी व तन्मयता के साथ पढ़ाई कर अपने माता-पिता, स्कूल व शहर का भी नाम रोशन कर रहे हैं.
हम आपकी सफलता व खुशियों को सबके साथ साझा करना चाहते हैं. इसके लिए लगातार दूसरे वर्ष भी बिहार के सभी जिलों में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस कड़ी में भागलपुर के टाउन हॉल में एक अगस्त को कार्यक्रम होगा. जिसकी शुरुआत दिन के 10.30 बजे से होगी. इस दौरान जिले के सीबीएसइ 10वीं, 12वीं, आइसीएसइ, बिहार बोर्ड व इंटरमीडिएट के टॉप थ्री में शामिल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
सीबीएसइ बोर्ड के वैसे बच्चे भी समारोह का हिस्सा बन सकते हैं, जिन्होंने टेन सीजीपीए प्राप्त किया है. समारोह में सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित जैन, वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, महापौर दीपक भुवानियां, उप महापौर प्रीति शेखर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम विद्यासागर आदि शिरकत करेंगे.