– एसएसपी ने कई बिंदुओं पर ली जानकारीसंवाददाता, भागलपुर पेट्रोल पंप मालिक रवि कुमार अपने पिता अभय सिंह के साथ सोमवार को एसएसपी विवेक कुमार से मिले. एसएसपी ने दोनों से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. रवि ने विस्तृत रूप से पूरे घटनाक्रम को एसएसपी के समक्ष रखा. इस पर एसएसपी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. उधर, कोर्ट में रवि के बयान का सील बंद लिफाफा खुला, जिसमें उसने पूरे घटना का उल्लेख किया है. अपराधियों का नहीं मिल पाया सुरागरवि का अपहरण में शामिल बदमाशों का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. इससे परिजन दहशत में हैं. क्योंकि लगातार उनके परिवार को अपराधी निशाना बना रहे हैं. अपहरण के बाद गैस एजेंसी के ऑफिस का शटर तोड़ कर चोरों ने 40 हजार रुपये चुरा लिये थे. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस गैंग ने रवि का अपहरण किया था. परिजन मामले को व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा बता रहे हैं. लेकिन पुलिस इस मामले में खुल कर कुछ नहीं बोल रही है. पुलिस जांच के दायरे में दूसरे पंप मालिक बबलू चौधरी हैं. रवि और उसके पिता ने एसएसपी से जान-माल रक्षा की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
अपहृत रवि पिता संग एसएसपी से मिले
– एसएसपी ने कई बिंदुओं पर ली जानकारीसंवाददाता, भागलपुर पेट्रोल पंप मालिक रवि कुमार अपने पिता अभय सिंह के साथ सोमवार को एसएसपी विवेक कुमार से मिले. एसएसपी ने दोनों से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. रवि ने विस्तृत रूप से पूरे घटनाक्रम को एसएसपी के समक्ष रखा. इस पर एसएसपी ने हरसंभव मदद का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement