28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना ज्ञान के प्रेम अधूरा : मधुसुदनाचार्य जी महाराज

कहलगांव. कहलगांव के महेशामंुडा गांव में चल रहे 11 दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ के 10वें दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने, पूजा-अर्चना व मेला देखने वालों की काफी भीड़ रही. मौके पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावनधाम से आये कथावाचक स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज ने कहा कि यह अखिल विश्व परमात्मा की अभिव्यक्ति है. अत: […]

कहलगांव. कहलगांव के महेशामंुडा गांव में चल रहे 11 दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ के 10वें दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने, पूजा-अर्चना व मेला देखने वालों की काफी भीड़ रही. मौके पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावनधाम से आये कथावाचक स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज ने कहा कि यह अखिल विश्व परमात्मा की अभिव्यक्ति है. अत: उन परमात्मा को पहचानने की आवश्यकता है, क्योंकि सिद्धांतों में विवाद है. कोई ईश्वर को सगुन मानते हैं, तो कोई निर्गुण. जब हम आंख बंद करके प्रभु को याद करते हैं, तो प्रभु निर्गुण हो जाते हैं और खुली आंखों से संसार को देखते हैं, तो सगुन रूप का दर्शन होता है. जब सारा संसार ही ब्रह्म मय है, तो दूसरी बात का कोई तात्पर्य नहीं होता. बिना ज्ञान के प्रेम अधूरा है और बिना प्रेम के ज्ञान. संसार की दृष्टि में सुदामा गरीब होते हुए भी व्यवहार कुशल, स्वाभिमानी और सद्चरित्र है. यही हमारी मानव जीवन की कसौटी है. हमारे मानव जीवन में सुख-दु:ख तो लगा ही रहता है. ग्राम पंचायत उप चुनाव में एक प्रत्याशी का नामांकनकहलगांव. कहलगांव प्रखंड में रिक्त पदों के लिए नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन 30 नवंबर से छह फरवरी तक होगा, जिसमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व ग्राम पंचायत पंच पद के लिए रिक्त है. 14 पदों में सोमवार को ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए ग्राम पंचायत सदानंदपुर वैसा के वार्ड नंबर-7 में चंदन कुमार ने परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें