– 12 जनवरी एमएस कॉलेज रोड के विमला लॉज की वारदात- डीएनएस भूसिया कॉलेज की छात्रा है चांदनी- दुमका जिले के बनियारा की रहने वाली है- पिता ने बरारी थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी- राजकुमार नामक युवक से चांदनी ने किया विवाहसंवाददाता, भागलपुर एसएम कॉलेज रोड स्थित विमला लॉज से 12 जनवरी को अपहृत छात्रा चांदनी कुमारी को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट के पास से बरामद कर लिया. चांदनी ने राज कुमार मंडल नामक एक युवक से शादी कर ली है. चांदनी ने बताया कि वह बालिग है और उसने स्वेच्छा से राजकुमार से शादी की है. चांदनी डीएनएस कॉलेज भूसिया रजौन में बारहवीं में पढ़ती है. भागलपुर में रह कर वह साइंस का कोचिंग करती थी. घटना को लेकर चांदनी के पिता राज कुमार साह ने बरारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. छात्रा मूलत: दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव की रहने वाली है. डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंगचांदनी ने बताया कि राजकुमार मंडल से उसका डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों 12 जनवरी को भाग कर लखीसराय के अशोक धाम गये और वहां शादी कर ली. फिर वहां से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा चले गये. कोचिंग आने-जाने के दौरान राजकुमार से चांदनी की मुलाकात हुई और आगे यह मुलाकात प्यार में बदल गया.
BREAKING NEWS
अपहृत छात्रा चांदनी कोर्ट के पास मिली
– 12 जनवरी एमएस कॉलेज रोड के विमला लॉज की वारदात- डीएनएस भूसिया कॉलेज की छात्रा है चांदनी- दुमका जिले के बनियारा की रहने वाली है- पिता ने बरारी थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी- राजकुमार नामक युवक से चांदनी ने किया विवाहसंवाददाता, भागलपुर एसएम कॉलेज रोड स्थित विमला लॉज से 12 जनवरी को अपहृत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement