– नये सत्र से उत्क्रमित विद्यालयों में शुरू होगी पढ़ाई- शिक्षा विभाग ने कवायद किया तेज संवाददाता,भागलपुर जिले के 74 नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में नये सत्र से पढ़ाई शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग ने कवायद तेज कर दी है. उन विद्यालयों को शिक्षक व डेस्क-बेंच उपलब्ध कराया जायेगा. मुख्यालय ने जिला शिक्षा विभाग को पत्र भेज कर उन विद्यालयों का बैंक एकाउंट नंबर मांगा है, ताकि डेस्क व बेंच के लिए राशि उपलब्ध कराया जा सके. पहले चरण में 15 स्कूलों का नाम मांगा गया था. मुख्यालय को विद्यालय का नाम भेज दिया गया. विभाग के अनुसार वर्तमान शिक्षक नियोजन के उपरांत नियोजित शिक्षकों की तैनाती नव उत्क्रमित विद्यालयों में कर दी जायेगी, ताकि नये सत्र से उन विद्यालयों में पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू हो सके. कई जगहों पर नव उत्क्रमित विद्यालय का भवन बन कर तैयार हो चुका है. नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के नाम – मध्य विद्यालय दीन दयालपुरमध्य विद्यालय उदाडीहमध्य विद्यालय मोहम्मदपुरमध्य विद्यालय मदार गंजमध्य विद्यालय दिलौरीमध्य विद्यालय पन्नुचकमध्य विद्यालय गहरौतियामध्य विद्यालय शिवाडीहमध्य विद्यालय दादपुरमध्य विद्यालय लक्ष्मीपुरमध्य विद्यालय फतेहपुर नाथनगरमध्य विद्यालय वक चप्परमध्य विद्यालय खैरामध्य विद्यालय आभा रतनपुरमध्य विद्यालय किरणपुर
BREAKING NEWS
उत्क्रमित विद्यालयों को मिलेगा डेस्क-बेंच
– नये सत्र से उत्क्रमित विद्यालयों में शुरू होगी पढ़ाई- शिक्षा विभाग ने कवायद किया तेज संवाददाता,भागलपुर जिले के 74 नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में नये सत्र से पढ़ाई शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग ने कवायद तेज कर दी है. उन विद्यालयों को शिक्षक व डेस्क-बेंच उपलब्ध कराया जायेगा. मुख्यालय ने जिला शिक्षा विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement