सन्हौला. मध्य विद्यालय तेलौंधा में शनिवार को भी ताला लटका रहा. ग्रामीणों एवं शिक्षा समिति के सदस्यों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों के तबादले और विद्यालय की व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर विद्यालय में ताला जड़ दिया है. अब तक स्कूल का ताला खुलवाने की पहल पदाधिकारियों द्वारा नहीं की गयी है. कई बार ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर विद्यालय में मध्याह्न भोजन, पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की थी. प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विष्णुदेव राय ने बताया कि रविवार को मामले की जांच की जायेगी. शिक्षक संघ की बैठक में कई निर्णयसन्हौला. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सन्हौला की शनिवार को कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में संघ अध्यक्ष विनय कुमार विमल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रदेश इकाई के निर्देश पर सात फरवरी को एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि प्रखंड के धरना के बाद जिला में 14 फरवरी को प्रदर्शन, 21 फरवरी को जिला में मशाल जुलूस तथा 23 फरवरी को राज्य स्तर पर एकदिवसीय धरना दिया जायेगा. बैठक में पवन कुमार, प्रमोद कुमार, मंजू कुमारी, करुणा कुमारी, बबीता, ललिता, मो मुख्तार, अनिल पासवान, उदय कुमार, मो रिजाउल सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पांचवें दिन भी विद्यालय लटका रहा ताला
सन्हौला. मध्य विद्यालय तेलौंधा में शनिवार को भी ताला लटका रहा. ग्रामीणों एवं शिक्षा समिति के सदस्यों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों के तबादले और विद्यालय की व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर विद्यालय में ताला जड़ दिया है. अब तक स्कूल का ताला खुलवाने की पहल पदाधिकारियों द्वारा नहीं की गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement