भागलपुर : सीमा विवाद के कारण शव उठाने में हुई देरी मामले में संज्ञान लेते हुए आइजी जितेंद्र कुमार ने सुलतानगंज व बरियारपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है. आइजी ने इस संबंध में भागलपुर व मुंगेर जिला के एसपी को कार्रवाई करने को कहा है.
विदित हो कि 25 अप्रैल को सुलतानगंज के पास एक शिक्षक की हत्या हो गयी थी. हत्या के बाद शव उठाने को लेकर सुलतानगंज व मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना के बीच सीमा विवाद उत्पन्न हो गया था. दोनों थाना प्रभारी शव को एक-दूसरे की सीमा में होने की बात कह कर हत्याकांड की रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रहे थे.
बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सुलतानगंज थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की थी. इस मामले में आइजी श्री कुमार ने रिपोर्ट तलब की थी. रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को आइजी ने दोनों जिला के पुलिस अधीक्षक को दोनों थानाध्यक्षों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है.