35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी पक्ष ने दर्ज नहीं करायी प्राथमिकी, बांड पर छूटे तीनों

– मामला बड़ी खंजरपुर में मारपीट-फायरिंग कासंवाददाता, भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में दो पक्षों में मारपीट-फायरिंग और बाइक तोड़-फोड़ मामले में किसी पक्ष ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. गुरुवार रात को बड़ी खंजरपुर की लड़की पर मुहल्लेवासी अनैतिक काम करने और उसके पक्ष में आये युवकों पर फायरिंग का आरोप […]

– मामला बड़ी खंजरपुर में मारपीट-फायरिंग कासंवाददाता, भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में दो पक्षों में मारपीट-फायरिंग और बाइक तोड़-फोड़ मामले में किसी पक्ष ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. गुरुवार रात को बड़ी खंजरपुर की लड़की पर मुहल्लेवासी अनैतिक काम करने और उसके पक्ष में आये युवकों पर फायरिंग का आरोप लगा रहे थे, उनमें से किसी ने थाने में शिकायत नहीं की. यहां तक की लड़की भी मुहल्लेवासियों पर पथराव, बाइक में तोड़-फोड़ और गाली-गलौज का आरोप लगा रही थी, उसने भी थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की. जबकि मारपीट में लड़की के पक्ष से हैदर नामक एक युवक का कान कट गया था. पुलिस ने लड़की के पक्ष से तीन को हिरासत में लिया था. लेकिन जब किसी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी तो तीनों युवकों को पीआर बांड भरवा कर थाने से छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि तीन में एक युवक अपराधी रहा है. पुलिस ने उस युवक का सत्यापन किया. लेकिन हर मामले में वह बेल आउट था. इस कारण पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा. पुलिस ने जिन्हें हिरासत में लिया था, उसमें हैदर, नसरत, नसीम शामिल हैं. पुलिस को पता चला कि तीन में एक पूर्व में हिस्ट्रीशीटर रहा है. पुलिस ने तुरंत उसके आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगाया, लेकिन हर मामले में वह बेल आउट था.—————मामले में किसी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. इस कारण हिरासत में लिये गये तीनों युवकों को पीआर बांड पर थाने से छोड़ दिया गया.- विवेक कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें