भागलपुर: ईद व विषहरी पूजा को लेकर सदर अनुमंडल के तीन थानों में अलग-अलग बैठक कर शांति व्यवस्था कायम करने का निर्णय लिया गया. एसडीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, नाथनगर इंस्पेक्टर महफूज आलम, शांति समिति के सदस्य, बिजली विभाग के अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी, वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे. बैठक में मुहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ फारुक अली, बरदी खान, तातारपुर मार्केट एसोसिएशन के अकील खान, पूजा समिति के धुरी यादव आदि ने एक स्वर में कहा कि हर कीमत पर कायम रहेगी शांति व्यवस्था.
मौके पर आदमपुर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बरारी के थानाध्यक्ष अमर कुमार, ललमटिया थानाध्यक्ष ज्ञान भारती, कजरैली थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, तातारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, तिलकामांझी थानाध्यक्ष सुचित कुमार, विवि थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे. बैठक में बिजली व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से नगर निगम के अधिकारियों को सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. अतिक्रमण के मुद्दे पर सबों ने एक स्वर में कहा कि उस दिन सड़कों पर अतिक्रमणकारी कब्जा न जमायें.
शराब बंदी पर अधिकारियों से विचार करने को कहा गया. नाथनगर थाना में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि ईद के लिए सीटीएस ग्राउंड की साफ -सफाई के साथ पश्चिम गेट को खोला जायेगा. मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किये जाने का निर्णय लिया गया.