पुलिस का दावा है कि राहुल की हत्या में पिता-पुत्र ( मकान मालिक और उसका बेटा) की संलिप्तता है. दोनों ने कुछ अन्य लोगों की मदद से राहुल की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या बता दिया था. सुपरविजन में इस बात का खुलासा हुआ है. दोनों की गिरफ्तारी का आदेश सिटी एएसपी ने जारी किया. थानेदार नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार सुबह में दोनों को घर से गिरफ्तार लिया. राहुल मूलत: एन-67, फोर्ट व्यू कॉलोनी, ग्वालियर (मप्र) का रहने वाला था.
Advertisement
राहुल तोमर हत्याकांड: मकान मालिक समेत दो गिरफ्तार
भागलपुर: विनायक होम्स एंड रियल इस्टेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर राहुल तोमर की हत्या मामले में तिलकामांझी पुलिस ने मकान मालिक विजय साह और उनके पुत्र अमर कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों मुंदीचक स्थित जानकी प्रसाद लेन के रहने वाले हैं. विजय साह के मकान में ही राहुल किराये पर रहता था. पुलिस का […]
भागलपुर: विनायक होम्स एंड रियल इस्टेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर राहुल तोमर की हत्या मामले में तिलकामांझी पुलिस ने मकान मालिक विजय साह और उनके पुत्र अमर कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों मुंदीचक स्थित जानकी प्रसाद लेन के रहने वाले हैं. विजय साह के मकान में ही राहुल किराये पर रहता था.
पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस के पास परिस्थितिजन्य साक्ष्य. आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस के पास परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं. जैसे घटना के दिन तीसरे तल्ले पर रह रहे सारे किरायेदार अपने-अपने घर गये थे. सिर्फ राहुल ही तीसरे तल्ले पर था. राहुल के कमरे की चाबी मकान मालिक के पास भी रहती थी. राहुल के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद नहीं था. राहुल के गले पर लियेचर मार्क (फांसी लगाने के बाद गरदन पर जो दाग बनता है) नहीं था. राहुल का न स्टूल पास हुआ था और नहीं स्पर्म. उसके मुंह से लार भी नहीं निकला था, जबकि आत्महत्या करने के बाद स्टूल, स्पर्म निकलना लाजिमी है. मुंह से लार भी गिरता है. लेकिन राहुल तोमर के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement