उन्होंने काउंटर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव विभाग को भेजने को कहा, ताकि उसके लिए राशि आवंटित की जा सके. इसके अलावा उन्होंने लोक संवेदना अभियान की भी समीक्षा की. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के कार्यान्वयन में अभियंताओं की कमी को देखते हुए प्रधान सचिव ने इस योजना के कार्यान्वयन में दूसरे विभाग के अभियंताओं की सेवा लेने का भी निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू के अलावा बांका के डीएम, अपर समाहर्ता सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
आला पदाधिकारी रात्रि विश्रम करेंगे गांव में
भागलपुर: जल्द ही जिला पदाधिकारी समेत जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी गांवों में रात्रि विश्रम कर स्थानीय समस्याओं से रूबरू होंगे. रात्रि विश्रम के बाद अगली सुबह उसी गांव में जनता दरबार का भी आयोजन किया जायेगा. मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वह बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के […]
भागलपुर: जल्द ही जिला पदाधिकारी समेत जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी गांवों में रात्रि विश्रम कर स्थानीय समस्याओं से रूबरू होंगे. रात्रि विश्रम के बाद अगली सुबह उसी गांव में जनता दरबार का भी आयोजन किया जायेगा. मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वह बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
मुख्य सचिव ने कहा कि जिला स्तर के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में रात्रि विश्रम करें, ऐसी परंपरा विकसित की जानी चाहिए. उन्होंने इसके लिए कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास योजनाओं की समीक्षा भी की. योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीएम वीरेंद्र प्रसाद यादव ने विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के निर्माण में हो रही देरी को लेकर होनेवाली परेशानी से विभाग के प्रधान सचिव को अवगत कराया. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने पहुंच पथ निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराने को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही. इसके अलावा विभिन्न विभागों में अधिकारियों की कमी की भी बात मुख्य सचिव को बतायी गयी. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न कार्यालयों में बने काउंटर व आधारभूत संरचना के रेनोवेशन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये.
महिला कर्मी होंगी पुरस्कृत
विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिला कर्मचारियों व पदाधिकारियों को अब पुरस्कृत भी किया जायेगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की कड़ी में कार्यालय में बेहतर तरीके से कार्य का निष्पादन करने वाली महिला कर्मचारियों व पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की योजना सरकार द्वारा बनायी गयी है. इसके लिए सभी जिला पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement