भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल अधीक्षक ने सोमवार को एक फरमान जारी किया है. आकस्मिकी (इमरजेंसी) विभाग के गेट पर सोमवार को अस्पताल अधीक्षक के आदेश से तीन सूचना चिपकायी गयी है. इनमें एक में मोटे अक्षरों में यहां अनाधिकार प्रवेश को वजिर्त किया गया है.
हालांकि इसकी सूचना यहां नहीं है कि इमरजेंसी में प्रवेश के लिए आखिर किससे अधिकार लेना होगा. इस संबंध में अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद ने बताया कि अनाधिकार प्रवेश संबंधी सूचना गलती से इमरजेंसी के गेट पर चिपका दिया गया है.
इसे ऑपरेशन थियेटर के बाहर लगाना था. अकसर मरीज के साथ कई लोग ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश कर जाते हैं जिससे परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि इस बोर्ड को तत्काल से वहां से हटवाया जा रहा है.