19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में कोलकाता से संचालित हो रहा है अपराध

संवाददाता, भागलपुर सिल्क सिटी में होनेवाली वारदात कोलकाता से संचालित हो रहा है. हाल के दो बड़े मामले में इसका खुलासा हुआ है. कोलकाता, भागलपुर के अपराधियों का बड़ा शेल्टर है. कोलकाता का मोटिया बूर्ज, खिदिरपुर डॉक आदि इलाके में भागलपुर के अपराधी छिपते हैं. अंसारी की भी हत्या कोलकाता में हुई थी. कूरियर संचालक […]

संवाददाता, भागलपुर सिल्क सिटी में होनेवाली वारदात कोलकाता से संचालित हो रहा है. हाल के दो बड़े मामले में इसका खुलासा हुआ है. कोलकाता, भागलपुर के अपराधियों का बड़ा शेल्टर है. कोलकाता का मोटिया बूर्ज, खिदिरपुर डॉक आदि इलाके में भागलपुर के अपराधी छिपते हैं. अंसारी की भी हत्या कोलकाता में हुई थी. कूरियर संचालक संतोष मुरारका से रंगदारी का मामला भी कोलकाता से जुड़ा था. व्यवसायी को पहला फोन कोलकाता से ही आया था. अपराधियों ने रंगदारी मांगने के लिए जिस फरजी आइडी प्रूफ का उपयोग किया था, वह भी पश्चिम बंगाल का है. पुलिस को भटकाने के लिए अपराधियों ने पश्चिम बंगाल के नंबर से व्यवसायी को फोन किया था. 14 अगस्त को उल्टा पुल के नीचे गैंगवार में अपराधी आलम मारा गया था. इस हत्या का तार भी कोलकाता से जुड़ा हुआ था. हत्या के तुरंत बाद कोलकाता से कई फोन मृतक के मोबाइल पर आया था. पुलिस जांच में भी इसका उल्लेख किया गया है. टिंकू मियां भी कोलकाता में लेता है शेल्टरशहर का शातिर अपराधी टिंकू मियां का भी ठिकाना भागलपुर से बदल कर कोलकाता हो गया है. पुलिस को कई मामलों में टिंकू मियां की तलाश है. हाल के दिनों में मोगलपुरा, हुसैनाबाद में गैंगवार, 31 दिसंबर 2013 को हथियार का जखीरा बरामद होने के मामले में पुलिस टिंकू को खोज रही है. दोनों आरोपियों को जेल व्यवसायी संतोष मुरारका से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बाबू कुल्हाड़ी के दोनों सहयोगी फुरकान और हैदर को शुक्रवार को जेल भेज दिया. दोनों के पास पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिसके जरिये व्यवसायी को फोन कर रंगदारी मांगी गयी थी. इस मामले में पुलिस को बाबू कुल्हाड़ी की तलाश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें