– पंच मशीन से बनायेंगे हाजिरी संवाददाता,भागलपुर. अब भागलपुर नगर निगम के कर्मचारी व कार्यालय प्रभारी ड्रेस कोड में दिखेंगे. सभी के ड्रेस के आगे उनके नाम व पद नाम लिखा होगा. इस नियम के लागू होने पर सबसे ज्यादा फायदा निगम में अपना काम कराने आने वाले लोगों को होगा. अभी लोगों को निगम आने पर संबंधित विभाग के कर्मचारी व कार्यालय प्रभारियों को खोजने में परेशानी होती थी.जब ड्रेस कोड लागू हो जायेगा, तो लोग बड़ी आसानी से कर्मचारी को खोज पायेंगे. संभावना है कि मई से ड्रेस कोड लागू कर दिया जायेगा. ड्रेस कोड लागू करने की बात कई बार हुई, लेकिन इस बार निगम की ओर से हर हाल में इस सिस्टम को लागू करने की बात कही जा रही है. नगर सचिव देवेंद्र सुमन ने बताया कि जल्द ही निगम के कार्यालय कर्मी ड्रेस में आयेंगे. सभी के ड्रेस पर उनके नाम व उनके पद का बैच लगाया जायेगा.पंच मशीन से बनेगा हाजिरी निगम के सभी कार्यालय कर्मचारी हर दिन की हाजिरी रजिस्टर पर नहीं, अब पंच मशीन से बनायेंगे. इस मशीन के लगने पर कोई भी कर्मी समय के बाद काम पर नहीं आ पायेगा. हर दिन इस मशीन में फिंगर प्रिंट से हाजिरी बनेगी. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने एक कंपनी को बुला कर पंच मशीन को देखा था. उस कंपनी को मशीन लगाने का भी निर्देश दे दिया है. फरवरी में मशीन लगने की संभावना है.
अब ड्रेस कोड में दिखेंगे निगम के कर्मचारी
– पंच मशीन से बनायेंगे हाजिरी संवाददाता,भागलपुर. अब भागलपुर नगर निगम के कर्मचारी व कार्यालय प्रभारी ड्रेस कोड में दिखेंगे. सभी के ड्रेस के आगे उनके नाम व पद नाम लिखा होगा. इस नियम के लागू होने पर सबसे ज्यादा फायदा निगम में अपना काम कराने आने वाले लोगों को होगा. अभी लोगों को निगम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement