तसवीर मनोज – नीतीश ने जो भाजपा के साथ किया, वही सीएम मांझी कर रहे नीतीश के साथ – मांझी के पीछे लालू का हाथ, बिहार में भाजपा ने 185 सीट पर जीत का रखा है लक्ष्य वरीय संवाददाता, भागलपुरभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही भाजपा सरकार बनायेगी. वहां भाजपा लोकप्रिय सरकार बनाने के पक्ष में है. श्री हुसैन गुरुवार स्थानीय शीला विवाह भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में जीत के बाद अब बिहार में विजय हासिल करने की बारी है. झारखंड में जिस तरह तीर और लालटेन जीरो पर आउट हुआ, वही हाल बिहार में भी जदयू गंठबंधन का होनेवाला है.उन्होंने कहा कि राजद, जदयू की पहली पराजय झारखंड में हो चुकी है. जदयू के आधे मंत्री मांझी को सीएम मानते ही नहीं हैं. कुछ मंत्री अभी भी नीतीश की चरण पादुका लेकर घूम रहे हैं. नीतीश के दिल पर आज वैसे ही बीत रहा है, जैसा भाजपा के साथ हुआ था. मांझी के पीछे लालू प्रसाद का हाथ है. भाजपा ने 185 सीट पर विजय हासिल करने का लक्ष्य रखा है. पार्टी में बड़ी तादाद में लोग आ रहे हैं उनका यहां स्वागत है, लेकिन टिकट का आश्वासन देकर किसी को नहीं बुलाया जा रहा है. बेदाग छवि वाले को उनके कार्य के आधार पर पार्टी टिकट देगी. एक सवाल के जवाब में श्री हुसैन ने कहा कि लोजपा किस-किस सीट पर लड़ेगी, यह अभी तय नहीं है. रामविलास पासवान हमारे मजबूत साथी हैं. हालांकि भागलपुर के मुद्दे को वे टाल गये और कहा कि अभी राष्ट्रीय मुद्दे हैं स्थानीय मुद्दे पर बाद में बातें होंगी.
BREAKING NEWS
जम्मू-कश्मीर में भाजपा बनायेगी सरकार : शाहनवाज
तसवीर मनोज – नीतीश ने जो भाजपा के साथ किया, वही सीएम मांझी कर रहे नीतीश के साथ – मांझी के पीछे लालू का हाथ, बिहार में भाजपा ने 185 सीट पर जीत का रखा है लक्ष्य वरीय संवाददाता, भागलपुरभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जल्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement