लोगो- सीबीएसइ- बोर्ड ने बनायी माध्यमिक शिक्षा की योजना -वोकेशनल कोर्स के बाद अन्य में भी होगा लागूसंवाददाता, भागलपुर : सीबीएसइ स्कूलों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. किसी कारण अगर विद्यार्थी का लेक्चर छूट जाये या फिर कोई टॉपिक समझ में नहीं आये, तो अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीबीएसइ ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन एजुकेशन सुविधा मुहैया करवाने का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थी घर बैठ कर आराम से पढ़ाई कर सकें. योजना को पहले चरण में कुछ स्कूलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जायेगा. विद्यार्थियों व शिक्षकों से मिले फीडबैक के आधार पर इसे देश भर में लागू करने का निर्णय लिया जायेगा. समझ पायेंगे टॉपिकअगर कोई विद्यार्थी कुछ दिनों तक स्कूल नहीं जा पाता, तो उसके इस बीच पढ़ाये गये टॉपिक छूट जाते हैं. जिन्हें बिना पढ़ाये समझने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस वजह से भी विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ जाती है. लेकिन अब विद्यार्थियों को टॉपिक छूटने या फिर समझ में न आने से संबंधित दिक्कत नहीं होगी. वोकेशनल कोर्स से होगी शुरुआतऑनलाइन एजुकेशन की योजना पहले चरण में वोकेशनल कोर्स पर लागू किया जायेगा. अगर योजना सफल रही, तो बाद में इसे सभी विषयों से जोड़ा जायेगा. इस योजना का लाभ नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मिलेगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस प्रक्रिया से विद्यार्थी क्लास रूम में पढ़ाई करने के साथ ही डिस्टेंस लनिंर्ग(दूर शिक्षा) का अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों, शिक्षकों से फीडबैक के बाद इस योजना को अन्य विषयों पर भी लागू किये जाने की योजना है.
सीबीएसइ:स्टूडेंट्स को मिलेंगे ऑनलाइन क्लास
लोगो- सीबीएसइ- बोर्ड ने बनायी माध्यमिक शिक्षा की योजना -वोकेशनल कोर्स के बाद अन्य में भी होगा लागूसंवाददाता, भागलपुर : सीबीएसइ स्कूलों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. किसी कारण अगर विद्यार्थी का लेक्चर छूट जाये या फिर कोई टॉपिक समझ में नहीं आये, तो अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement