* विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ की अतिक्रमण मुक्त जमीन पर बनेगा रोड
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ पर दोनों ओर अक्सर ट्रकों के खड़े रहने से होनेवाली समस्या से निजात दिलाने के लिए इस रोड को फोर लेन करने का प्रस्ताव है. डीएम श्री मीणा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद बचे दोनों तरफ के कच्चे रास्ते व जगह पर रोड बनाया जायेगा, ताकि यहां फिर से अतिक्रमण न हो और न ही ट्रकों आदि का जमावड़ा लग पाये.
इस संबंध में प्रस्ताव दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सेतु पर भागलपुर की ओर से 50 लाइट जला दी गयी है. इसमें विद्युत कनेक्शन कर दिया गया है. नवगछिया की ओर से लगी लाइटें फिलहाल नहीं जल पायी हैं. वहां पर 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रस्ताव है. इसके लिए पुल निर्माण निगम बिजली विभाग को एक लाख 20 हजार रुपये देगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि पुल निर्माण निगम को करने पुल के रखरखाव का कार्य भी जल्द शुरू करेगा. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डीएम श्री मीणा ने कहा कि एनएच-80 को फोर लेन करने के संबंध में केंद्र से जो भी दिशा–निर्देश आयेगा उसका पालन किया जायेगा.
फोर लेन में बाधक बनने वाले अतिक्रमण आदि सख्ती से हटाया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि चूंकि यह डॉल्फिन सेंचुरी का भी इलाका है. इसलिए यहां स्थित एनएच के चौड़ीकरण व इससे प्रदूषण संबंधी होने वाली परेशानी आदि को लेकर 20 अगस्त को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टाउन हॉल में जनसुनवाई करेगा. इसके बाद एनएच चौड़ीकरण के लिए एनओसी दी जा सकेगी.
पत्रकारों से बातचीत उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति भी बतायी. मध्याह्न् भोजन योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत स्कूलों में खाद्यान्न रखने के लिए डिब्बों की आपूर्ति पटना से ही की जायेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल 15 अगस्त तक मध्याह्न् भोजन का चावल सभी स्कूलों को उपलब्ध करा दिया गया है. मध्याह्न् भोजन संचालन में जिला की स्थति को बेहतर बताते हुए डीएम ने कहा कि जिला में 65.92 प्रतिशत विद्यार्थियों को मध्याह्न् भोजन से लाभान्वित किया जा रहा है, जबकि प्रदेश का औसत 62 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि जिला में इस बार अभी तक औसत से कम बारिश (30 प्रतिशत) दर्ज की गयी है.
सरकार से इस संबंध में आदेश प्राप्त होते ही डीजल अनुदान वितरण शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुखाड़ की स्थिति में वैकल्पिक फसल योजना भी तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने सिंचाई विभाग, इंदिरा आवास, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित जिलास्तरीय विभिन्न योजनाओं की प्रगति व अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी दी.
पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी नवगछिया शेखर कुमार, एडीएम श्यामल किशोर पाठक, डीडीसी राजीव प्रसाद सिंह रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह, सदर एसडीओ सुनील कुमार सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.