* मालदा रेलवे के आरपीएफ की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर किया जब्त
भागलपुर : मालदा डिवीजन के आरपीएफ की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को चोरी गयी 30 लाख रुपये की बनारसी साड़ी के बड़े खेप को भागलपुर रेलखंड से बरामद किया. टीम का नेतृत्व मालदा डिवीजन के आरपीएफ के डीएसपी कर रहे थे.
इंडियन रेलवे के 30 लाख रुपये की चोरी के सामान की बरामदगी एक बड़ी उपलब्धि है. डीआरएम ने बताया कि बनारस के एक व्यापारी ने सिकंदराबाद के लिए 30 लाख की बनारसी साड़ी बुक करायी थी. रास्ते में चोरो ने यह माल उड़ा लिया. चोरों ने इसकी बुकिंग इटारसी स्टेशन से भागलपुर के लिए करायी. चोरी की भनक आरपीएफ को लगी और माल जब्त कर लिया.