महासचिव शंकर शर्मा ने कहा कि विवि परिसर में किसी भी संगठन का नाम प्रयोग कर दलाल छात्रों को बरगलाते हैं. स्टेट जेनरल सेक्रेटरी शाहिद हुसैन ने कहा कि एनएसयूआइ हमेशा से छात्र संघ चुनाव की मांग करती आ रही है. संगठन की मांगों में ससमय सेशन व रिजल्ट प्रकाशन, विवि में रिंग बस सेवा, छात्र व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड भी शामिल है. संगठन ने परीक्षा विभाग में कार्यरत नियुक्त व प्रतिनियुक्त कर्मियों के संपत्ति की जांच की भी मांग की है. अपने मांग पत्र में संगठन ने कहा है कि छात्र संगठन व छात्र नेता की आड़ में विश्वविद्यालय का माहौल बिगाड़ा जा रहा है.
नुकसान पहुंचाने वाले छात्र संगठन व नेताओं को प्रतिबंधित किया जाये. संगठन के नेताओं ने कहा कि सभी मांगों पर अमल करने के लिए वीसी को अल्टीमेटम दिया जायेगा. अमल नहीं किये जाने पर संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा. प्रेस कांफ्रेंस में संगठन के जेनरल सेक्रेटरी मो फिरदौस आलम, सौरभ भारती, प्राची प्रिया, सेक्रेटरी अनामिका, विशाल, आदित्य झा, नेशनल डेलिगेट मोनालिसा, स्टेट सेक्रेटरी प्रियंका आनंद भगत, टीएनबी कॉलेज के संगठन अध्यक्ष सुनील कुमार आदि मौजूद थे.