भागलपुर: आनंद चिकित्सालय रोड स्थित एमबी स्टील के मालिक के साथ शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे 15-20 सशस्त्र अपराधियों ने मारपीट व लूटपाट की. एमबी स्टील में मारपीट की घटना को स्थानीय राहगीर व दुकानदार देखते रहे लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी.
दुकानदार की ओर से सूचना मिलते ही कोतवाली, तिलका मांझी व तातारपुर थाना की पुलिस पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इस संबंध में एमबी स्टील के मालिक विमल कुमार वर्मा ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है.
पिस्तौल लहराते हुए बीच बाजार से चले गये अपराधी : स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वे निहत्था कुछ नहीं कर सकते थे. अपराधियों के हाथों में हथियार थे. बाजार में भीड़ अधिक होने के कारण उनकी संख्या का अंदाज नहीं लगाया जा सकता था. दुकानदारों का कहना था कि बीच बाजार में सरेशाम इस तरह की घटना पुलिस के लिए चुनौती है.