भागलपुर: आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर जांच के दायरे में आयी निलंबित एडीएम जयश्री ठाकुर ने छुट्टी के बाद शुक्रवार को भी अपना योगदान नहीं दिया. निलंबन के बाद श्रीमती ठाकुर का मुख्यालय प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तय किया गया है, जहां उन्हें योगदान देना था. योगदान की बाबत जयश्री ठाकुर ने आयुक्त मिन्हाज आलम को फोन कर बताया कि अभी वे अपना इलाज करवा रही हैं.
वे सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में योगदान देंगी. विदित हो कि 12 जुलाई को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उनके आवास सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी थी.
इस दौरान टीम ने उनके पास करोड़ों की संपत्ति होने का खुलासा किया था. आर्थिक अपराध इकाई की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 20 जुलाई को उन्हें निलंबित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय को उनका मुख्यालय तय किया था. हालांकि इससे पूर्व ही श्रीमती ठाकुर ने 25 जुलाई तक के लिए छुट्टी का आवेदन दे दिया था. 25 जुलाई तक की छुट्टी के बाद संभावना जतायी जा रही थी कि शुक्रवार को वह अपना योगदान देंगी, लेकिन उन्होंने अपना योगदान नहीं दिया.