प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज में भाईचारे का संबंध हमेशा से रहा है. ऐसे में जब कोई बिछुड़ते हैं, तो तकलीफ होना स्वाभाविक है. शिक्षक संघ के सचिव डॉ विजेंद्र कुमार ने सभी का परिचय कराया. अध्यक्ष प्रो एके श्रीवास्तव ने सभी के स्वस्थ रहने की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि जिंदगी के दो क्षण सर्वाधिक सुखद होते हैं. पहला क्षण वह है, जब कोई नौकरी ज्वाइन करते हैं.
इस क्षण के बाद लोग रूटीन के बंधन में बंध जाते हैं. दूसरा क्षण रिटायर का होता है, जिसके बाद वे परिवार को भरपूर समय दे सकते हैं. प्रो श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, प्रो अरुण कुमार, प्रो आत्मदेव मिश्र, प्रो केसी झा, प्रो केएन सिंह, डॉ आफताब अहमद, डॉ पीतांबर पाठक, डॉ सुधीर सिंह, डॉ ब्रजभूषण तिवारी, डॉ बीके वर्मा, डॉ शाहिद रजा जमाल आदि मौजूद थे.