अलबत्ता पुलिस को करीब आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा. कुत्ते के कारण पार्वती का पति गणोश साह व अन्य परिजनों को भागने का मौका मिल गया. पुलिस ने दबाव दिया तो गृहस्वामिनी ने कुत्ते को काबू किया. तब जाकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की.
Advertisement
धंधे में कुत्ते की मदद, पुलिस से भिड़ा
भागलपुर: गांजा के कारोबार के लिए कथित समाज सेविका पार्वती देवी और उसके पति गणोश प्रसाद साह ने कुत्ते का सहारा ले रखा था. जिस कमरे में गांजा रखा गया था, उस कमरे के बाहर हमेशा एक पालतू कुत्ता रखवाली में रहता था. शनिवार को पार्वती देवी के घर छापेमारी के दौरान पुलिस को लोगों […]
भागलपुर: गांजा के कारोबार के लिए कथित समाज सेविका पार्वती देवी और उसके पति गणोश प्रसाद साह ने कुत्ते का सहारा ले रखा था. जिस कमरे में गांजा रखा गया था, उस कमरे के बाहर हमेशा एक पालतू कुत्ता रखवाली में रहता था. शनिवार को पार्वती देवी के घर छापेमारी के दौरान पुलिस को लोगों के विरोध के साथ-साथ घर के उक्त पालतू कुत्ते से भी निबटना पड़ा. कुत्ते के कारण पुलिस को काफी परेशानी हुई. जैसे ही पुलिस कमरे की ओर बढ़ी, कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया.
अंग उत्थानान्दोलन समिति का पंपलेट मिला. पुलिस को घर से अंग उत्थानान्दोलन समिति बिहार-झारखंड के सौजन्य से प्रकाशित एक पंपलेट मिला. यह पंपलेट पार्वती देवी और उसके पति गणोश प्रसाद साह की ओर से पार्षद चुनाव खत्म होने के बाद प्रकाशित करवाया गया था. इसमें वार्ड-12 के मतदाताओं को चुनाव के उपरांत धन्यवाद दिया गया था. जिन लोगों ने चुनाव में पार्वती देवी को वोट दिया और जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, उन्हें पति-पत्नी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया था. निवेदक में समाज सेविका पार्वती और उसके पति के नाम का उल्लेख पंपलेट में है.
शनिवार को ही आयी थी गांजा की खेप. गांजा बरामदगी की सूचना पाकर सिटी एसपी आदित्य कुमार, सिटी एएसपी वीणा कुमारी ललमटिया थाना पहुंची. दोनों ने आरोपी पार्वती देवी से गहन पूछताछ की. पूूछताछ में पार्वती ने बताया कि शनिवार को ही उनका यहां गांजा की यह खेप आयी हुई थी. किसके यहां से गांजा आया था और कहां इसे डिलेवरी देना था,अभी पुलिस इस बारे में कुछ नहीं बता रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement