31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड के अधिकतर भाग में मनायी गयी मकर संक्रांति

पीरपैंती. प्रखंड में अधिकतर भाग में गुरुवार को मकर संक्रांति परंपरागत ढंग से मनाया गया. अनेक लोग इस अवसर पर सवेरे ही गंगा स्नान करने कहलगांव एवं बटेश्वर स्थान गये जो लोग इस भयानक ठंड में कई दिनों से स्नान नहीं कर रहे थे उन्हें भी परिजनों के दबाव में पर्व को लेकर स्नान करना […]

पीरपैंती. प्रखंड में अधिकतर भाग में गुरुवार को मकर संक्रांति परंपरागत ढंग से मनाया गया. अनेक लोग इस अवसर पर सवेरे ही गंगा स्नान करने कहलगांव एवं बटेश्वर स्थान गये जो लोग इस भयानक ठंड में कई दिनों से स्नान नहीं कर रहे थे उन्हें भी परिजनों के दबाव में पर्व को लेकर स्नान करना पड़ा. दिन में अन्न, तिल, उड़द, गुड़, पैसे आदि स्पर्श कर पंडितों को दान किया. इसके पश्चात जमकर दही-चूड़ा, गुड़, तिलकुट और आलूदम का स्वाद लिया. शाम के समय लोगों के घरों में गुरुवार होने के बाद भी परंपरागत ढंग से खिचड़ी बनाकर ग्रहण किया गया. इस बीच शेरमारी बाजार के बुढि़या काली मंदिर परिसर में कंुदन साह, संजय कुमार, सुरेंद्र साह, मुरारी साह, अप्पू सिन्हा, राजकुमार राणा, राजेश यादव छोटू, सुनील यादव, सोनी राम आदि के द्वारा सामूहिक खिचड़ी का प्रसाद खिलाया गया. इधर शेरमारी ठाकुरबाड़ी परिसर में भी ग्रामीणों द्वारा खिचड़ी भोग कराया गया. मकर संक्रांति के अवसर पर फैंसी क्रिकेट का आयोजनपीरपैंती. प्रखंड के प्रगति मैदान में पूर्व क्रिकेटर स्वर्गीय सुजीत कुमार साह की स्मृति में मकर संक्रांति के अवसर पर ओल्ड स्टार एवं यंग स्टार के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसमें ओल्ड स्टार के खिलाडि़यों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 220 रन बनाये. जवाब में उतरी यंग स्टार की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 208 रन ही बना सकी. विजेता टीम की ओर से दीपक राय ने 103 रन बनाकर नावाद रहे. जबकि पंकज शर्मा 49 रन बनाये. उपविजेता टीम की ओर से विश्वजीत चौधरी ने 45 रन बनाया. अंपायर की भूमिका विजय एवं कन्हैया ने निभाई. इस फैंसी क्रिकेट मैच को देखने खुशगवार मौसम में काफी दर्शक जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें