31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले का प्रतिवाद दिवस 16 को

– शंकर बिगहा नरसंहार के अभियुक्तों को बरी करने के खिलाफ होगा प्रदर्शन वरीय संवाददाता, भागलपुर भाकपा (माले) की ओर से शंकर बिगहा नरसंहार के अभियुक्तों को बरी किये जाने के खिलाफ रोष प्रकट किया जायेगा. 16 जनवरी को राज्य व्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत भागलपुर में पार्टी कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शन करेंगे.जिला सचिव रिंकू ने […]

– शंकर बिगहा नरसंहार के अभियुक्तों को बरी करने के खिलाफ होगा प्रदर्शन वरीय संवाददाता, भागलपुर भाकपा (माले) की ओर से शंकर बिगहा नरसंहार के अभियुक्तों को बरी किये जाने के खिलाफ रोष प्रकट किया जायेगा. 16 जनवरी को राज्य व्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत भागलपुर में पार्टी कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शन करेंगे.जिला सचिव रिंकू ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध लालू राबड़ी के राज में दलितों,गरीबों, महिलाओं व मासूम बच्चों के सामूहिक संहार का सिलसिला चल रहा था, तो नीतीश-भाजपा के बाद महादलित जीतन राम मांझी के राज में न्यायिक जन संहार का सिलसिला जारी है. न्याय व लोकतंत्र के लिए लंबी लड़ाई की जरूरत है. भाकपा माले लड़ाई को आगे बढ़ायेगा. उन्होंने बताया कि भाकपा माले ने महा दलित सफाई कर्मी के आंदोलन का समर्थन करते हुए इसकी स्थायी नियुक्ति की मांग करेगा. 19 जनवरी को प्रखंड कार्यालय में तथा 20 जनवरी को डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि वासभूमि, बेदखल परचाधारियों को वासभूमि का परचा देने के साथ-साथ वंचित जरूरतमंदों को राशन कार्ड देने, सही मूल्य व मात्रा के साथ प्रति माह राशन देने व राशन लुटेरों को जेल में डालने की मांग प्रशासन से की जायेगी. शनिवार को ठाकुर अनुकूल चंद्र का 127 वां जन्मोत्सव भागलपुर. सत्संग विहार के पदाधिकारी उदय शंकर उपाध्याय ने कहा कि ठाकुर अनुकूल चंद का 127 वां जन्मोत्सव 18 जनवरी को मनाया जायेगा. 17 जनवरी की शाम सात बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा तथा अगले दिन जन्म महोत्सव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें