प्रतिनिधि,नाथनगर. मकर संक्रांति पर गोसाईंदासपुर गांव के मधुबाबा स्थान में हर साल की भांति इस साल भी दंगल (कुश्ती) का आयोजन किया गया. दंगल में आस पास के गांवों से हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. दंगल के पहले दिन गोसाईंदासपुर के पहलवान पुटकुल्ली यादव ने पांच कुश्ती मारा. पंचायत समिति तारकेश्वर झा ने बताया कि यहां लगभग 25 साल से मकर संक्रांति पर दंगल होता है. दंगल में आसपास के गांवों के अलावा खगडि़या, बेगूसराय, पीरपैंती, मंुगेर, कहलगांव आदि जगहों से पहलवान लड़ने आते हैं. दंगल के चैम्पियन फोटी यादव पर दंगल समिति की ओर से 10 हजार रुपये इनाम रखा गया है. जो पराजित करेगा उसे यह इनाम दिया जायेगा.दूसरे स्थान पर रहने वाले को पांच हजार और तीसरे स्थान पाने वाले को ढाई हजार इनाम दिया जायेगा. पुटकुल्ली यादव का क्रेज आज भी बरकरार है. दंगल गुरुवार को भी होगा, जिसमें कई नामी गिरामी पहलवानों के आने की संभावना है. दंगल के रेफरी मनोज यादव पहलवान थे. वर्षों से नाथनगर में के गोसाईंदासपुर, कोभारा, बैरिया अजमेरीपुर , भतौडि़या आदि इलाके से पहलवान कुश्ती लड़ते आ रहे हैं. इस इलाके में मनोज यादव, संजय यादव, फोटो पहलवान के कुश्ती में नाम है.
फोटीे पहलवान पर 10 हजार का इनाम, पुटकुल्ली का जलवा बरकरार
प्रतिनिधि,नाथनगर. मकर संक्रांति पर गोसाईंदासपुर गांव के मधुबाबा स्थान में हर साल की भांति इस साल भी दंगल (कुश्ती) का आयोजन किया गया. दंगल में आस पास के गांवों से हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. दंगल के पहले दिन गोसाईंदासपुर के पहलवान पुटकुल्ली यादव ने पांच कुश्ती मारा. पंचायत समिति तारकेश्वर झा ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement