भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले चार दिनों से चल रही सफाइकर्मियों की हड़ताल मंगलवार की शाम जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद टूट गयी. डीएम के निर्देश पर डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह, सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसपी व डीएसपी ने हड़ताली कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर […]
भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले चार दिनों से चल रही सफाइकर्मियों की हड़ताल मंगलवार की शाम जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद टूट गयी. डीएम के निर्देश पर डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह, सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसपी व डीएसपी ने हड़ताली कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर उनकी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
इसके बाद सफाइकर्मियों ने हड़ताल तोड़ दी. वहीं देर रात ट्रॉलीमैन भी हड़ताल तोड़ काम पर वापस आ गये. अन्य मांगों पर आयुक्त के साथ बैठक के बाद लिया जायेगा निर्णय : अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि कर्मचारियों को अब 180 रुपये के बदले 186 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी व पीएफ की सुविधा दी जायेगी. साथ ही श्रम विभाग व राज्य सरकार को पत्र लिख कर जानकारी ली जायेगी कि सफाइकर्मी किस कटेगरी में आते हैं व उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं दी जा सकती हैं.
इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त के साथ बैठक कर अन्य मांगों को मानने और सुविधा देने पर विचार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सफाई एजेंसी द्वारा बतायी गयी सफाइकर्मियों की संख्या और काम के घंटे का निर्धारण हमलोग खुद करेंगे. समझौते की शर्ते एक जनवरी 2015 से लागू होगी. इधर सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि संजय हरि, अमर कुमार व अजय कुमार ने भी बताया कि हमारी मांगों पर ध्यान देने के बाद हमलोगों ने हड़ताल तोड़ने का निर्णय लिया है. बुधवार को पूर्व की तरह अस्पताल में सफाई की जायेगी.
ये थी मुख्य मांगें
ट्रॉली मैन व सफाई कर्मियों को 400 प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिले
प्रत्येक माह दिया जाये चार दिन का अवकाश
राष्ट्रीय पर्व पर छुट्टी दिया जाये व बोनस की सुविधा बहाल हो
हर माह एक से पांच तारीख तक वेतन भुगतान हो
पीएफ फंड का हर वर्ष पैसा जमा हो व इंश्योरेंस भी हो
इन पर बनी सहमति
अब बैंक खाते से मिलेगा
वेतन, इपीएफ व इंश्योरेंस की
मिलेगी सुविधा
26 जनवरी व 15 अगस्त को आधे दिन का अवकाश, दी जायेगी अतिरिक्त राशि
ट्रॉलीमैन को 120 रुपये के बदले रोजाना मिलेंगे 186 रुपये
सफाइकर्मियों को भी प्रतिदिन 186 रुपये मिलेगी मजदूरी
एक लाख 10 हजार का कराया जायेगा इंश्योरेंस
डीडीसी ने बताया कि सफाई कर्मियों को अब प्रत्येक माह बैंक खाते से वेतन दिया जायेगा और इपीएफ की राशि भी दी जायेगी. इसके अलावा इपीएफ की विवरणी व एक लाख 10 हजार रुपये का इंश्योरेंस भी कराया जायेगा. साथ ही 26 जनवरी व 15 अगस्त को अवकाश की मांग पर हमलोगों ने तय किया है कि उन्हें उस दिन दूसरी पाली में काम करना पड़ेगा. दोनों दिनों के आधे दिन के बदले एक दिन की अतिरिक्त मजदूरी दी जायेगी.