35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमलनगर कॉलोनी: शराबियों ने जम कर मचाया उपद्रव, दुकानों में तोड़-फोड़, किया हंगामा

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी गेट के पास मंगलवार की शाम शराबियों ने जम कर उपद्रव मचाया. दो शराबियों ने कई दुकानों में घुस कर तोड़-फोड़ और मारपीट की. वेलकम स्टोर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया. कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें सड़क पर फेंक दिया. सूचना देने के बाद भी बबरगंज पुलिस देर […]

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी गेट के पास मंगलवार की शाम शराबियों ने जम कर उपद्रव मचाया. दो शराबियों ने कई दुकानों में घुस कर तोड़-फोड़ और मारपीट की. वेलकम स्टोर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया. कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें सड़क पर फेंक दिया. सूचना देने के बाद भी बबरगंज पुलिस देर से पहुंची. तब तक सारे शराबी फरार हो चुके थे.

इससे दुकानदारों में भारी आक्रोश है. कॉलोनी गेट के पास शराब की अवैध बिक्री होती है. आये दिन यहां मारपीट, तोड़-फोड़ की घटनाएं होते रहती है. दो दिन पूर्व में एक लड़की के साथ शराबियों ने छेड़खानी की थी. बरतन दुकानदार के साथ भी हाथापाई हुई थी. शाम ढलते ही शराबियों का यहां अड्डा लग जाता है. इससे मोहल्ले की बहू-बेटियों का निकलना मुश्किल हो जाता है.

मोहल्लेवासियों ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री का विरोध करने पर मारपीट की जाती है. कई बार इसकी शिकायत बबरगंज थाने से की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. दुकानदारों ने बताया कि जेल से निकला एक अपराधी मंगलवार शाम को शराब पीकर सड़क पर उत्पात मचा रहा था. मना करने पर वह वेलकम स्टोर संचालक विनय कुमार से भिड़ गया और दुकान में घुस कर तोड़-फोड़ की. मोहल्लेवासियों ने बताया कि अवैध शराब विक्रेता कई शराबियों को मुफ्त में शराब पिलाता है. इससे शराबी अवैध शराब बेचने वालों को मदद करते हैं. ये शराबी लठैत के रूप में खड़े रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें