इससे दुकानदारों में भारी आक्रोश है. कॉलोनी गेट के पास शराब की अवैध बिक्री होती है. आये दिन यहां मारपीट, तोड़-फोड़ की घटनाएं होते रहती है. दो दिन पूर्व में एक लड़की के साथ शराबियों ने छेड़खानी की थी. बरतन दुकानदार के साथ भी हाथापाई हुई थी. शाम ढलते ही शराबियों का यहां अड्डा लग जाता है. इससे मोहल्ले की बहू-बेटियों का निकलना मुश्किल हो जाता है.
मोहल्लेवासियों ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री का विरोध करने पर मारपीट की जाती है. कई बार इसकी शिकायत बबरगंज थाने से की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. दुकानदारों ने बताया कि जेल से निकला एक अपराधी मंगलवार शाम को शराब पीकर सड़क पर उत्पात मचा रहा था. मना करने पर वह वेलकम स्टोर संचालक विनय कुमार से भिड़ गया और दुकान में घुस कर तोड़-फोड़ की. मोहल्लेवासियों ने बताया कि अवैध शराब विक्रेता कई शराबियों को मुफ्त में शराब पिलाता है. इससे शराबी अवैध शराब बेचने वालों को मदद करते हैं. ये शराबी लठैत के रूप में खड़े रहते हैं.