भागलपुर: मालदा से खुलनेवाली मालदा नयी दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस में मंगलवार को गलत कोच नंबर लगाये जाने के कारण यात्रियों में सीट को लेकर अफरा-तफरी मच गयी.
मालदा के कोचिंग यार्ड में इस ट्रेन की दो बोगियों में एस फोर लिखा हुआ था. इससे यात्रियों को अपनी आरक्षित सीट को खोजने में काफी परेशानी हुई. सीट के लिए यात्री कई घंटे परेशान रहे. ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीइ ने यात्रियों को उनकी सीट के बारे में सही जानकारी दी.
हर स्टेशन पर यही हाल था. दरअसल मालदा से खुली ट्रेन में एस-1 बोगी में एस-4 का बोर्ड लगा हुआ था. इस बात की सूचना जब भागलपुर के अधिकारी और हावड़ा से आये सीनियर ट्रांसपोटिर्ंग मैनेजर एसके मुमरू को लगी, तो वे स्टेशन अधीक्षक, सीनियर यार्ड मैनेजर, रिजर्वेशन सुपरवाइजर व कोचिंग यार्ड के कर्मचारी के साथ प्लेटफॉर्म पर पहुंचे. दिन के 12:53 मिनट पर जैसे ही ट्रेन भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची, तो ट्रेन के टीटीइ ने भी बताया कि यात्री सीट को लेकर परेशान हो गये हैं. अधिकारियों ने जब सभी बोगियों की जांच की तो पता चला कि हर बोगी को देखा तो एस-7 की बाद वाली बोगी में एस-4 का नंबर प्लेट लगा हुआ था. इसी तरह एस -1 बोगी की जगह भी एस -4 लगा हुआ था. उसके बाद अधिकारियों ने सभी बोगी का नंबर प्लेट ठीक कराया, तब जाकर ट्रेन 12:58 बजे सात मिनट लेट से रवाना हुई.