कहलगांव. भैना पुल पर बुधवार से बैरियर लग जायेगा. बैरियर लगने से भैना पुल होकर भारी वाहनों का परिचालन बंद हो जायेगा. वाहनों का परिचालन भैना पुल के बगल में 56 लाख से निर्मित डायवर्सन से किया जायेगा. भैना पुल पर अभी भी भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है. इस बारे में बोर्ड लगा कर निर्देशित भी किया गया है कि डायवर्सन का प्रयोग करें. सोमवार को कहलगांव के एसडीओ ने बैठक कर इस संबंध में एनएच पदाधिकारियों को निर्देश दिया था. भैना पुल पर बैरियर लगाने का निर्देश एनएच के सहायक अभियंता अखिलेश कुमार पांडेय को दिया गया है. सहायक अभियंता ने कहा कि डायवर्सन से परिचालन जारी कर दिया गया है. लेकिन डायवर्सन में नयी मिट्टी डाले जाने के कारण कुछ असुविधा हो रही है. लोड वाहन फंस रहा है. मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. बैरियर लगा दिया जायेगा. भैना पुल के ऊपर से सिर्फ छोटी गाड़ी का परिचालन होगा. अनुमंडलाधिकारी द्वारा भैना पुल पर टूटे डिवाइडर को हटाने एवं मरम्मत करने का भी निर्देश दिया गया है. बैठक में उपस्थित ट्रांसपोर्टर ने कहा कि डायवर्सन से होकर ओवरलोड वाहनों का परिचालन संभव नहीं है. दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सोमवार को भी कई ट्रक डायवर्सन के मिट्टी में फंस गये थे. सहायक अभियंता एके पांडेय ने कहा कि बुधवार से भैना पुल पर डायवर्सन लगा दिया जायेगा. कहलगांव शहर में प्रवेश के पहले बोर्ड लगा कर हार्न का उपयोग नहीं करने व गति सीमा नियंत्रित का बोर्ड लगाने का निर्देश भी एसडीओ ने दिया है. फिलहाल भैना पुल का डिवाइडर टूटा हुआ है.
BREAKING NEWS
भैना पुल पर आज से लगेगा बैरियर
कहलगांव. भैना पुल पर बुधवार से बैरियर लग जायेगा. बैरियर लगने से भैना पुल होकर भारी वाहनों का परिचालन बंद हो जायेगा. वाहनों का परिचालन भैना पुल के बगल में 56 लाख से निर्मित डायवर्सन से किया जायेगा. भैना पुल पर अभी भी भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है. इस बारे में बोर्ड लगा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement