भागलपुर: सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में शुक्रवार को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक हुई.
इसमें डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने निर्देश दिया कि मई से सभी नियोजित शिक्षकों को खाते में वेतन भेजने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि पोशाक, साइंस किट, पुस्तकालय, विकास आदि मदों में अधिकतर स्कूलों से उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं मिले हैं.
इसके लिए निर्णय लिया गया कि छह से आठ मई तक प्रखंड स्तर पर कैंप लगा कर उपयोगिता प्रमाणपत्र लेने का निर्देश दिया. साथ ही इसे अभियान का रूप देकर सारी प्रक्रिया 25 मई तक पूरी करने को कहा. इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ देवेंद्र कुमार झा, स्थापना शाखा के डीपीओ मुस्तफा हुसैन मंसुरी, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता, लेखा योजना के डीपीओ पवन कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी केएन सदा के अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे.