31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठिठुरन बढ़ी, निगम के नहीं जले अलाव

तसवीर: मनोज – पछुआ हवा से अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा- 18 व 19 को फिर बारिश की उम्मीद वरीय संवाददाता, भागलपुर लगातार तीसरे दिन पछुआ हवा से ठिठुरन का सिलसिला जारी है. ठंड ने एक बार फिर से जनजीवन पर प्रभाव डाला है. कृषि मौसम वैज्ञानिक सुनील […]

तसवीर: मनोज – पछुआ हवा से अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा- 18 व 19 को फिर बारिश की उम्मीद वरीय संवाददाता, भागलपुर लगातार तीसरे दिन पछुआ हवा से ठिठुरन का सिलसिला जारी है. ठंड ने एक बार फिर से जनजीवन पर प्रभाव डाला है. कृषि मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि आगे भी ठंड का प्रकोप रहेगा. 18 व 19 जनवरी को बारिश की उम्मीद है. सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को पछुआ हवा की रफ्तार 4.9 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. शनिवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में कमी की वजह ठंडी पछुआ हवा है. ठंड बढ़ने के बाद भी नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. इससे गरीब लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई चौक पर वे लोग खुद जुगाड़ करके लकड़ी जला अलाव सेंक रहे थे. बाजार में भी गरम कपड़ों की बढ़ी बिक्री शहर के खलीफाबाग चौक, सुजागंज, घंटाघर के आसपास गरम कपड़ा बिक्री करनेवाले दुकानदारों ने बताया कि एक बार फिर ठंड से उनकी बिक्री बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें