19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैसले के खिलाफ जायेंगे हाईकोर्ट: लेसी

पूर्णिया. समाज कल्याण मंत्री सह स्व बूटन सिंह की धर्मपत्नी लेसी सिंह ने कहा कि वे इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. इस मसले को लेकर वे हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगी. मंत्री लेसी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि अदालत ने मुख्य साजिशकर्ता को बरी कर अपने फैसले पर प्रश्चचिन्ह लगा दिया है. मैं […]

पूर्णिया. समाज कल्याण मंत्री सह स्व बूटन सिंह की धर्मपत्नी लेसी सिंह ने कहा कि वे इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. इस मसले को लेकर वे हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगी. मंत्री लेसी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि अदालत ने मुख्य साजिशकर्ता को बरी कर अपने फैसले पर प्रश्चचिन्ह लगा दिया है. मैं इस फैसले से बिल्कुल असहमत हूं. कोर्ट में साजिशकर्ता के खिलाफ विभिन्न गवाहों के 164 के तहत लिए गये बयान पर गौर नहीं किया गया. यहां तक कि जिस कमांडर जीप से हत्या कर अभियुक्त भागे थे उस जीप को कई गवाहों ने कोर्ट में पहचाना लेकिन उसके मालिक मनोज यादव को भी बरी कर दिया गया. श्रीमती सिंह ने कहा कि इस फैसले पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं से राय कर शीघ्र उच्च न्यायालय में बरी किये गये अभियुक्त के खिलाफ जायेंगे. उन्होंने कहा कि वे हौसला और हिम्मत हारने वाली महिला नहीं हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि फैसला उनके पक्ष में आयेगा. फैसला ऐतिहासिक व न्यायोचित : दिलीपबूटन सिंह हत्याकांड के फैसले को आरोपी सह पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने ऐतिहासिक व न्यायोचित कहा है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में देर से ही सही मगर न्यायोचित फैसला हुआ है. उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पहले से पूर्ण भरोसा था. इस बीच उन्हें परेशानी जरूर महसूस हुई मगर फैसले के बाद राहत महसूस इसलिए किया कि न्यायालय ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें