भागलपुर: सारण जिले के मशरक प्रखंड स्थित गंडामन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में जहरीला मध्याह्न् भोजन खाने से कई बच्चों की मौत के बाद भागलपुर जिला प्रशासन ने मध्याह्न् भोजन तैयार होने से लेकर बच्चों के खाने तक सख्ती बरतने का निर्देश दिया है.
अब मध्याह्न् भोजन की निगरानी के लिए प्रत्येक स्कूल में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जायेगा. कमेटी का गठन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपनी अध्यक्षता में करेंगे. कमेटी द्वारा मध्याह्न् भोजन बनाने की पूर्ण प्रक्रिया व खिलाने तक की निगरानी किया जायेगा. साथ ही साथ भोजन बनने के बाद उक्त कमेटी के सदस्य, विद्यालय के प्रधानाध्यापक व विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष या सदस्य पहले खायेंगे.
इसके बाद ही बच्चों को खिलायेंगे. कमेटी में विद्यालय शिक्षा समिति के एक सदस्य, रसोइया व विद्यालय के एक शिक्षक रहेंगे. मध्याह्न् भोजन कार्यालय से जारी निर्देशों में कहा गया गया है कि इसका पालन सख्ती से किया जायें. पालन नहीं करने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध अनुशासनात्मक व दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. जिले के वरीय उप समाहर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक सप्ताह में बुधवार को चार-चार स्कूलों में मध्याह्न् भोजन की जांच करेंगे और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे.