28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में खुलेगा सूबे का पहला पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास बिहार का पहला पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट खुलेगा. इसे लेकर गुरुवार की सुबह दस बजे भारत सरकार द्वारा चयनित आर्किटेक्ट की तीन सदस्यीय टीम ने स्थल निरीक्षण किया. सदस्यों ने सुंदर वन के पीछे हथिया नाला के पास व आइसोलेशन वार्ड के पास की जमीन का निरीक्षण […]

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास बिहार का पहला पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट खुलेगा. इसे लेकर गुरुवार की सुबह दस बजे भारत सरकार द्वारा चयनित आर्किटेक्ट की तीन सदस्यीय टीम ने स्थल निरीक्षण किया.

सदस्यों ने सुंदर वन के पीछे हथिया नाला के पास व आइसोलेशन वार्ड के पास की जमीन का निरीक्षण किया. इसके बाद इंस्टीच्यूट से संबंधित आवश्यक तथ्यों पर अधीक्षक डॉ आरसी मंडल व प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह के साथ बैठक कर जानकारी ली.

उसके बाद टीम नौलखा स्थित कॉलेज परिसर गयी. वहां प्राचार्य ने संस्थान खोलने को लेकर टीम को जरूरी जानकारी उपलब्ध करायी.
साढ़े 26 एकड़ जमीन में बनेगा इंस्टीच्यूट का भवन : अधीक्षक डॉ मंडल ने बताया कि साढ़े 26 एकड़ जमीन पर इंस्टीच्यूट खुलेगा. इसमें बिहार, बंगाल और ओड़िशा के छात्र-छात्रओं का नामांकन लिया जायेगा. यह बिहार का पहला पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट होगा. उन्होंने बताया कि भारत में आठ स्थानों पर यह संस्थान खुलना है. इनमें पांच स्थानों पर जमीन उपलब्ध करा दी गयी है. इसके लिए केंद्र सरकार 64 करोड़ रुपये व बिहार सरकार 16 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

दो वर्ष पूर्व लखनऊ की टीम ने किया था स्थल निरीक्षण : निरीक्षण करने आयी आर्किटेक्ट की टीम में एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के प्रमुख अभियंता केबी नीलकंटन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय और परिवार कल्याण के सीनियर आर्किटेक्ट मुकेश वाजपेयी, गुड़गांव से सिद्धांत जैन शामिल थे. इसके पूर्व तिलकामांझी बरारी रोड स्थित डीवीसी कॉलोनी के पास पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट बनना था पर अब जगह बदल गयी है. दो वर्ष पूर्व लखनऊ की टीम ने भी स्थल निरीक्षण किया था. यहां की मिट्टी को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा था. जांच में मिट्टी पास भी हो गयी थी पर कार्य बीच में ही रुक गया था. अब नये वर्ष में एक बार फिर संस्थान खुलने की उम्मीद यहां के लोगों को है. आर्किटेक्ट की टीम ने हनुमान घाट स्थित गंगा नदी में पानी की गहराई को भी देखा व उसकी तसवीर भी अपने कैमरे में ली. इस दौरान आसपास के लोगों से भी बात कर गंगा के संबंध में जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें