– जिला टास्क फोर्स की बैठक में किसानों की सूची अनुमोदित, कोऑपरेटिव बैंक ने भी पैक्सों को दिये 12.22 करोड़ का कैश क्रेडिट वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में धान की सरकारी खरीद को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति अब समाप्त हो गयी है. बुधवार से धान की खरीद शुरू हो जायेगी. मंगलवार को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कृषि टास्क फोर्स की बैठक में धान खरीद करनेवाले सभी 65 पैक्सों के किसानों की सूची को अनुमोदित कर दिया गया. साथ ही सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने सभी खरीद करनेवाले पैक्सों को कुल 12.22 करोड़ रुपये के कैश क्रेडिट की स्वीकृति दे दी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने बताया कि जिला में 65 पैक्सों के माध्यम से धान की खरीद की जायेगी. इन पैक्सों में फिलहाल 3356 सदस्य (किसान) हैं. जिला टास्क फोर्स की बैठक में इसे अनुमोदित कर दिया गया है. किसानों की सूची को जिला की वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है. श्री शर्मा ने कहा कि इस सूची में जिन किसानों के नाम नहीं हैं, वह भी पैक्स को अपना धान बेच सकते हैं. उन्होंने बताया कि धान खरीद को लेकर मंगलवार को सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी. उन्हें खरीद का तरीका के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. दूसरी ओर, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि उनके क्रय केंद्र पर धान खरीद शुरू हो चुकी है. फिलहाल शाहकुंड के क्रय केंद्र पर 10 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है.
BREAKING NEWS
आज से शुरू होगी धान की सरकारी खरीद
– जिला टास्क फोर्स की बैठक में किसानों की सूची अनुमोदित, कोऑपरेटिव बैंक ने भी पैक्सों को दिये 12.22 करोड़ का कैश क्रेडिट वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में धान की सरकारी खरीद को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति अब समाप्त हो गयी है. बुधवार से धान की खरीद शुरू हो जायेगी. मंगलवार को उप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement