भागलपुर : स्कूलों में मध्याह्न् भोजन पर अब भी बच्चों व अभिभावकों का विश्वास नहीं जमा है. शनिवार को भी नगर निगम व सबौर प्रखंड क्षेत्र के आठ स्कूलों ने बच्चों व अभिभावकों के मना करने के बाद एनजीओ को खाना बनाने का ऑर्डर ही नहीं दिया. इसके अलावा नगर निगम के तीन स्कूलों ने खाना लौटा दिया.
स्कूलों में शनिवार को हरी सब्जी युक्त खिचड़ी व चोखा देने का प्रावधान है, लेकिन स्कूलों में जो खिचड़ी भेजी गयी थी उसमें सब्जी कहीं नहीं दिखी. कन्या मध्य विद्यालय मुंदीचक में बच्चों ने खाना खाने मना कर दिया. इसी तरह मध्य विद्यालय मुंदीचक व प्राथ विद्यालय मुंदीचक से खाना लौटा दिया गया.